Posts

Showing posts from 2012

ओशो टाइम्स से एक कविता

रंग में, धर्म में, देश में, बँट रहा आज तक आदमी  रेख भूगोल पर खींच दी, वो हमारे वतन हो गए । खून आदम की औलाद का, मंत्र से पूत जल बन गया , धर्म, जो प्रेम के गीत थे, आदमी का कफ़न हो गए । नापता अपनी नहीं दूरियां, नापता चाँद को आदमी, और इन्सान के फासले , अजनबी सी घुटन हो गए । बँट गया नीलवर्णी गगन, बँट गई ये धरा श्यामल, और बारूद-गंधी पवन, भोगते ही जनम हो गए । आदमी ब्रह्म का अंश है, आदमी देव का वंश है,  ये विशेषण हमारे लिए, आत्मभोगी अहम् हो गए ।। ओशो ।।